मोहित पंत ने की शहीद खेम चन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में शानदार जीत, ए बी वी पी की प्रत्याशी को 111 के भारी अंतर से हराया

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट – शहीद खेम चन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में मोहित पन्त ने भारी मतों से जीत दर्ज की गई। जिसमें उन्होंने ए बी वी पी की प्रत्याशी कुसुम को 111 भारी मतों से हराया।

वही इस दौरान 156 छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया जिसमें 142 छात्राओं तथा 14 छात्रों ने मतदान किया गया।
जिसमे सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गई, जिसमें प्रभारी प्राचार्य डॉ इप्सिता सिंह तथा छात्र संघ प्रभारी डॉ तरुण कुमार आर्य , पीठासीन अधिकारी डॉ दीपक व नायाब तहसीलदार कुन्दन पुरी तथा थानाध्यक्ष मनोज नयाल, कार्यालय प्रधान दिनेश जोशी एवं प्रत्याशियों के आभिकर्ताओ के समक्ष मतपेटी की जांच की गई ।
जिसमे सुबह 11 बजे तक 10%, तथा 12 बजे तक 50% , 1 बजे तक 75% तथा 02 बजे तक 81.25 % मतदान हुआ। जिसमे पंजीकृत 192 मतदाताओं में से 156 ने अपने मूल 83.25% में मत दिया, वही 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ की गई।
मतगणना के आधार पर अध्यक्ष पद पर मन मोहित पन्त , कोषाध्यक्ष पद पर ललिता बिष्ट एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पिंकी को निर्वाचित घोषित किया गया ।
वही सचिव पद पर संदीप सिंह भण्डारी , उपाध्यक्षा कपिल चन्द्र रिखाडी , छात्रा उपाध्यक्ष पर शीला रिखाडी , संयुक्त सचिव पर हर्षित रावत को निर्विरोध निर्वाचित हुए।

मतगणना के बाद प्राचार्य द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं समस्त नवनिर्मित छात्र संघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। वही कार्यक्रम के दौरान ममता पाण्डे , भुवन मठपाल, गरिमा पाण्डेय , दिनेश जोशी, अनिल नाथ, मुकेश, ललित मोहन, प्रेमा देवी इत्यादि लोग उपास्थित रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page