आर्मी की लिखित परीक्षा रद्द होने से युवाओं के भीतर जम का भरा गुस्सा
लॉक डाउन में भर्ती नही आने से कई युवाओं ने गवाया आर्मी में जाने का मौका
योजना को वापस लिए जाने की मांग
कल हलद्वानी आन्दोलन में शामिल होंगे युवा
गरमपानी-मोदी सरकार द्वारा चलने वाली अग्निपथ योजना तथा लिखत परीक्षा के रद्द होने के चलते गरमपानी खैरना, मझेड़ा , कफुल्टा, गरजोल, सीमा, व्यासी ने आज गरमपानी खैरना बाजार ने मुख्य बाजार पर खड़े हो कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई, युवाओं का कहना है कि सरकार द्वारा सभी युवाओं को छलने का कार्य किया जा रहा है, युवाओं के दम पर बनी सरकार अब युवाओं को ही अपने से दूर कर रही है ।
वही आर्मी के लिखित परीक्षा रद्द होने से खैरना गरमपानी के निवासी संतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना में जाने की तैयारी की है जिसने उन्होंने फिजिकल निकाल कर 1 वर्ष से लिखित की तैयारी कर रखी है अब अचानक से सरकार द्वारा आदेश आता है कि लिखित परीक्षा निरस्त हो चुकी है, जिससे उनकी सारी उम्मीद टूट गयी है, वही अब आर्मी में जाने की उम्र भी खत्म हो गयी है,
वही विजय गोस्वामी ने कहा कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाना युवाओं के साथ एक छलावा है, जिसमे युवा को केवल 4 वर्षो के लिए ही कार्य दिया जाएगा, उन 4 वर्षों के बाद युवा को बेरोजगार बना कर छोड़ दिया जाएगा , उन्होने इस पर जम कर नाराजगी जताते हुए कहा कि केवल 4 वर्ष सरकार द्वारा सीमाओं में तैनात कर दिया जाएगा वही ई वर्षो में अगर हमारे साथ कुछ होता है तो घर परिवार को देखने के लिए सरकार द्वारा कोई नीति तक नही बनाई गई है,
वही कई युवाओं ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में लॉक डाउन की वजह से आर्मी की भर्ती नही निकाली गई जिससे कई लोगो की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो गयी है, जो अब कभी आर्मी का फ्रॉम नही भर सकते है , वही वो पिछले कई वर्षों से लागतार आर्मी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन 2 वर्षो से भर्ती नही आने से युवाओं वन अब अन्य राज्यो में जा कर नौकरी करने की सोची है,
वही इस दौरान युवाओं ने कहा है कि अगर सरकार द्वारा जल्द अग्निपथ योजना को वापस नही ले कर नयी भर्तियां नही निकाली गई तो युवाओ द्वारा आन्दोलन किया जाएगा ।
वही युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में हलद्वानी में होने वाली रैली में भी शामिल हुवा जाएगा, जिससे सरकार को चेताया जा सके। इस दौरान संतोष सिंह, विजय गौणी, विजय गोस्वामी, महेंद्र सिंह मंगच्वाडी, विवेक बोहरा, गौरव बिष्ट, चेतन जमनाल, नितिन सिंह, प्रवीण कुमार, महेंद्र सिंह मेहरा, खुशाल सिंह, हर्षित गोस्वामी, पुरव नेगी, हिमांशु गौणी, हिमांशु प्रकाश, बलवन्त नेगी, विजय पिनारी, पवन बधानी, विशाल बिष्ट, पवन बिष्ट, गोपाल गोस्वामी, पवन बिष्ट, दिवस त्रिपाठी, पवन रौतेला, भास्कर आर्य, गौरव अधिकारी, गौरव रौतेला इत्यादि लोग मौजूद रहे,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें