विधायक राम सिंह कैड़ा ने सदन में उठाएं भीमताल विधानसभा क्षेत्र की सड़को का मामला,कहा

ख़बर शेयर करें

विधायक कैड़ा ने सदन मै उठाया भीमताल विधानसभा क्षेत्र की सड़को का मामला

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज देहरादून मै विधानसभा सत्र के दौरान सदन मै सरकार से कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांडा, धारी रामगढ़ व भीमताल मै कई जगह मोटर मार्ग ख़राब हुऐ है कई मोटर मार्गो की हालत जर -जर हुई है जिस कारण दुर्घटना का खतरा बना है ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है 10 से 15 साल पुर्व मै जो मोटर मार्ग बने है लगातर भूस्खलन होने से मोटर मार्गो की हालत जर -जर हुई है विधायक कैड़ा ने सरकार से भीमताल विधानसभा के अंतर्गत लुगड से खनस्यू,छिड़ाखान से अधोड़ा, डुंगरी मीडार मोटर मार्ग,चमोली से बड़ौन मोटर मार्ग, ल्वाड डोबा से गौनियारो मोटर मार्ग,भीडापानी से खुजेठी मोटर मार्ग, पहरीधार से सुरंग मोटर मार्ग,टकुरा से थलाड़ी मोटर मार्ग,घोड़ाखाल से धुलगी मोटर मार्ग, बबियाड से दुदली मोटर मार्गो पर डामरीकरण व सुधीरीकरण करने की मांग की! साथ ही विधायक कैड़ा ने नियम 53 के अंतर्गत सरकार से सदन मै स्यूड़ा से कौन्ता हरीशताल मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने! काठगोदाम से हैड़ाखान खनस्यू मोटर मार्ग जो पसौली के पास क्षतिग्रस्त है उक्त मोटर मार्ग का यथा शीघ्र स्थाई समाधान कर नव निर्माण कराने , भीमताल विधानसभा के अंतर्गत अन्य ख़राब मोटर मार्गो को सही कराने की मांग की!

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page