विधानसभा में विधायक मंत्री भिड़े

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस

के द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में सरकार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इसे लेकर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मदन बिष्ट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वेल में प्रदर्शन करते समय बिष्ट ने सरकार पर भी कटाक्ष किए। इस दौरान कथित तौर पर सरकार को लेकर बिष्ट के असंसदीय टिप्पणी करने से अग्रवाल बिफर गए। उन्होंने कड़ा विरोध जताते हुए बिष्ट से शब्द वापस लेने को कहा। बिष्ट भी अड़ गए। अग्रवाल गुस्से में अपनी सीट से उठ खड़े हुए। बात को बिगड़ता देख नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने अग्रवाल से शांत रहने का अनुरोध किया। अग्रवाल ने कहा कि यह संसदीय आचरण नहीं है कि कोई कुछ भी कह दे। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। सरकार को भला ऐसे कैसे कहा जा सकता है? इसके बाद आर्य, बिष्ट को लेकर एक तरफ आ गए। हालांकि बिष्ट वहां से भी सरकार और भाजपा पर अपने अंदाज में ताने कसते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पूर्व पालिकाध्यक्ष ने चौराहे तिराहे के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई

कांग्रेस विधायक द्वारा विधानसभा में

जिस तरह का

अमर्यादित आचरण

किया गया है, वह असंसदीय और अस्वीकार्य है। सदन में कांग्रेस विधायक द्वारा जिस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग और आचरण का प्रदर्शन किया गया, वह कांग्रेस की सोच और उसके संस्कार को उजागर करता है। ऐसा लगता है माननीय सदस्य का अपने ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा दो की मौत

-महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

मुझे लगता है कि शायद मदन बिष्ट जी ने शराब पी हुई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी और सरकार के लिए असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही जिस प्रकार अंगुली उठाकर, आंखें दिखाकर जो व्यवहार किया, वो मुझे अच्छा नहीं लगा। फिर वे तू-तड़ाक पर आ गए। मैंने इसका विरोध किया कि यह जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। -प्रेमचंद, संसदीय कार्यमंत्री

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page