भवाली। नगर में देवी मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे व कोर कमेटी ने मांग की थी। जिस पर विधायक ने मन्दिर का निरीक्षण कर जायजा लिया। और वही मन्दिर के सौंदर्यीकरण व टीन शेड के लिए पाँच लाख की घोषणा की। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने कहा कि कोर कमेटी के साथ मन्दिर के टीन शेड और अन्य कार्यो के लिए बजट की मांग की गई थी।जिस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेकर पाँच लाख की घोषणा की है। उन्होंने विधायक सरिता आर्या का आभार जताया। इस दौरान कंचन सुयाल, आयुष कुमार, लोकेश जोशी, अभिषेक मेहता आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें