नैनीताल प्रभारी मंत्री तथा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

ख़बर शेयर करें

मंत्री रेखा आर्य के सामने ग्रामीणों ने लागये एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप

आपदा में लोगो को बजट देना का दिया आस्वाशन

गरमपानी- नैनीताल प्रभारी मंत्री तथा बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा मंगलवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया गया, जिसमे सबसे पहके रेखा आर्य तथा नैनीताल विधायक सरिता आर्य द्वारा कैची धाम जा कर नीब करौली महाराज के दर्शन किये गए तथा उसके बाद रामगढ ब्लॉक के हली गाँव पर जा कर आपदा का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमे रेखा आर्य द्वारा आपदा ग्रस्त लोगों से मुलाकात की गई जिसने रेखा आर्य ने कहा कि आपदा के समय सरकार सभी आपदा ग्रस्त लोगों के साथ खड़ी हुई है।

वही रेखा आर्य के निरिक्षण के दौरान ही ग्राम सभा के 2 गुटों के आपसी बीच में आरोप प्रत्यारोप लगे। जिसमे महिलाये आपसी विवाद देख रो पड़ी। जिसमे एक पक्ष ने आरोप लगाया कि आपदा ग्राम सभा के ही कुछ लोगो की वजह से आई हुई है जिसमे निर्माणाधीन सड़क का मलवा डम्पिंग जोन में ना डाल कर ग्राम सभा के ऊपर बरसाती गधरे में डाल दिया गया जिससे ग्राम सभा मे भारी बारिश के साथ नदी में मलवा बह कर आ गया, वही वाद विवाद बढ़ता देख मंत्री रेखा आर्य ने लोगो को समझाया तथा पी डब्लू डी के ऊपर जांच के आदेश दिए गए।

वही इस दौरान रेखा आर्य ने नैनीताल विधायक सरिता आर्य की घोषणा को बजट देने का आश्वासन दिया गया।
जिसमे ग्राम सभा के दोनो तरफ नाले बनाने को कहा गया तथा खेतोमें आये मलवे को साफ कर पूर्व की तरह खेतो को बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इन दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य, मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह, जिला मंत्री रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, विजय नेगी, दिनेश बिष्ट, भगवत सिंह, मीना बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page