ब्रेक फेल होने से बेतालघाट बाजार के पास दूध से भरा मिनी कैंटर पलटा

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट- बेतालघाट बाजार से कुछ दूरी पर ही पुल के पास बेतालघाट रातीघाट मोटर मार्ग में दुग्ध सेवा का मिनी केंटर UK04CB 3454 ब्रेक फेल होने से दीवार पर टकराने के बाद सड़क पर ही पलट गया , जिसमें चालक भवाली निवासी सलमान पुत्र मो सलीम के गुटनो में चोट आई है गाडी में महिला व उसके बेटे के साथ साथ एक युवक भी बैठ हुवा था जिसमें महिला किरण पत्नी रणजीत सिंह को पैर व आनन्द हाल्सी के सिर में चोट आयी, वही गनीमत रही की वाहन नदी की तरफ नही गिरा वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था । वही घटना की सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस सभी को सी एच सी ले गयी वही डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है,

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page