हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के गौलापार स्थित तारानवाड लछमपुर में एक झोपड़ी में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान हो गया। आग की इस घटना में घरेलू सामान के साथ ही जेवर, केश व स्कूटी भी जल कर राख हो गई
जानकारी के मुताबिक प्रताप चंद पुत्र स्वर्गीय दलीप चंद निवासी ग्राम तारानवाड लछमपुर पोस्ट कुंवरपुर गौलापार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी के साथ ही घर में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया। घटना की सूचना पर भाजपा गौलापार मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने परिजनों से संपर्क साधा और शासन- प्रशासन स्तर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस घटना में घर में 100 फीसदी नुकसान हुआ है। झोपड़ी में रखा राशन, कपड़े, जेवर, स्कूटी जल गई है। घर के भीतर रखी नकदी भी स्वाहा हो गई। यह घटना सुबह आठ बजे की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

