सराहनीय::खैरना में चौकी प्रभारी को जनता ने इन बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

पिछले 5 दिन पहले गरमपानी निवासी मनोज पाण्डेय की पार्किंग में खड़ी एक 800 कार एक शातिर चोर द्वारा चुरा ली गयी, जिससे मनोज पाण्डेय द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिसमे खैरना इंचार्ज द्वारा टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी, जिसमे आज खैरना पुलिस टीम द्वारा हलद्वानी से पारस जोशी गिरफ्तार कर दिया गया, जिसमे चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया कि मुकदमे के बाद खैरना पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसमे आज अपराधी पारस जोशी को हलद्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमे धारा 379 पर दर्ज की। क्षेत्रीय व्यापारियों ने वृहस्पतिवार की शाम सवा सात बजे खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए नीब करौली महाराज का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी दिलीप कुमार,ग्राम प्रधान संगठन उपाध्याय कन्नू गोस्वमी, बारगल प्रधान त्रिभुवन पाठक,मनोज पांडे, कन्नू कत्यूरा,विवेक पांडे, प्रयाग जोशी,जगदीश धामी,प्रकाश पांडे मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page