भुजियाघाट तिरछाखेत सड़क निर्माण के लिए सांसद को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

भवाली। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री प्रकाश आर्या के नेतृत्व में क्षेत्र के तिरछाखेत भुजियाघाट सड़क निर्माण के लिए सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने पत्र लिख कहा कि भवाली से हल्द्वानी जाने के लिए जाम के चलते लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार मरीजों को घण्टो जाम से होकर गुजरना पड़ता है। कई मरीजों को जाम के चलते जान गवानी पड़ती है। कहा कि तिरछाखेत से भुजियाघाट सड़ियाताल को जोड़ते हुए रानीबाग तक सड़क निर्माण किया जाना जरूरी हो गया है। तिरछाखेत के 600 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। और तिरछा खेत से हल्द्वानी तक कि दूरी 10 किमी हो जायेगी। लोग आधे घण्टे में हल्द्वानी पहुँच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं। जिससे क्षेत्र की जनता आपकी आभारी रहेगी। इस दौरान अखिलेश सेमवाल अक्की, शुभम कुमार, पुरन जोशी, मुकेश गुरुरानी, आयुष कुमार, प्रगति जैन, देवेंद्र सिंह, बोरा, सचिन गुप्ता, डॉ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, गौरव जोशी, संतोष बोरा, राधा तिवारी रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page