कुमाऊँ आयुक्त को ज्ञापन भेज खनन पट्टे को निरस्त करने की मांग की

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग के बढेरी के पास पौन लगनी में सरकार द्वारा पट्टा स्वीकृत किया गया है। जिसमे अब क्षेत्रिय लोगो द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया गया है। जिसमे मल्ला बरधो बीके ग्राम प्रधान भुवन सिंह ने कहा कि खनन पट्टे के स्थान पर अपर लिफ्ट योजना बनाई गई है। वही खनन पट्टे की जगह पर कोसी बैराज बनाने का कार्य होना है। तथा धारी खैरनी पेय जल योजना बनाई गई है। जिसमे खनन पट्टे के होने से इनसभी कार्य योजनाओं को खतरा बना हुवा है। जिसके चलते आज ग्राम प्रधान भुवन सिंह के नेतृत्व में श्री कैची धाम तहसील के माध्यम से कुमाऊँ आयुक्त को खनन पट्टे को बन्द करने की मांग की गई है।
इस दौरान ग्राम प्रधान भुवन सिंह, दान सिंह, जीवन सिंह, गोपाल सिंह, मदन मोहन सिंह, खुशाल सिंह, कुन्दन सिंह, बालम सिंह, हेमा देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page