ग्राम पंचायत बारगल के गरमपानी बाज़ार में लगातार कटखने बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई थी ! आज वन विभाग द्वारा बंदरो को पकड़ने के लिए टीम आयी हैं ! आज ग्राम प्रधान गीता पाठक के नेतृत्व में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महोदय के माध्यम से उपजिलाधिकारी जी के लिए ज्ञापन दिया ! प्रशासन से निवेदन किया कि खाली औपचारिकता न करते हुए, इस अभियान को लगातार चलाया जाए ! क्योंकि यह समस्या क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही हैं जिससे किसानों ,दुकानदारों तथा आवागमन कर रहे लोगों को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ! विगत दिनों श्रीमती कमला त्रिपाठी जी को बंदरों से बचने के प्रयास में सिर पर गंभीर चोट आई है जिनका इलाज कृष्णा हॉस्पिटल में चल रहा है !
गीता पाठक जी ने प्रशासन से निवेदन किया कि वृहत अभियान चला कर इन बंदरों को पकड़ा जाए ! जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके ! ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गीता पाठक जी के साथ पूर्व प्रधान श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी जी, पूर्व प्रधान श्री त्रिभुवन पाठक जी , किशन सिंह जी, गौरव त्रिपाठी जी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें !
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें