गरमपानी- खैरना तहसील कोश्या कुटोली के महिला सभागार खैरना में शनिवार की दोपहर बाद पलायन आयोग के सदस्य सुरेश चंद्र सुयाल ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में पलायन रोकथाम से संबंधित बैठक ली। जिसमे खंड विकास अधिकारी के एन शर्मा ने पलायन आयोग के सदस्य को वर्तमान में कराये जा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया महिला स्वयं सहायता के स्थानीय केंद्रों में समूहों द्वारा विभिन्न ग्रामपंचायतों से मसाले, दालें एकत्रित कर पैकेट बनाकर ग्रोथ केंद्र में बिक्री की जा रही है। और समूहों द्वारा दूध को एकत्रित कर बिक्री का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी से ग्राम सभा में पलायन की जानकारी लेने के साथ युवाओं को स्वरोजगार से जुड़े लोगों की जानकारी लेने के साथ कहा स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ, स्वरोजगार अपनाकर पलायन रोका जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों से पलायन रोकथाम के लिए योजना बनाने के लिए कहा गया वही स्थानीय स्तर पर योजना का लाभ पहुचाने के लिए कार्य करने को कहा गया जिससे लोगों को पलायन से रोका जा सके। वही ग्रामीणों ने बताया की जंगली जानवरों से दिन प्रतिदिन खेती-बाड़ी चौपट होने की समस्या को बताया इस कारण भी जगह जगह पलायन हो रहा है ।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी के एन शर्मा, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, जितेन्द्र कुमार, दीपेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र कुमार, दीपक साह, धीरेंद्र सिंह, कमलेश जलाल इत्यादि लोग शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

