- एडीएम ने व्यापरियों होटल कर्मियों की सुनि समस्या
- विभगीय अधिकारियों को दिए निर्देश
भवाली। गुरुवार को कैंची धाम में एडीएम विवेक राय की अध्यक्षता में आगामी सीजन व 15 जून स्थापना दिवस को लेकर कैंची मन्दिर समिति, व्यापारियों व विभगीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, होटल एसोशिएशन ने अपनी समस्याएं रखी। इसके अलावा बैठक में पार्किंग, यात्रियों की सुविधाओं के लिए समस्या को उठाया गया। ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर जल्द समाधान करने को चर्चा की गई। यात्रियों के लिए शौचालय प्याऊ, डॉक्टर बैठाने की मांग की गई। इसके अलावा रात के समय पर्यटकों के लिए सोलर लाइट बढाने को कहा गया। शटल सेवा में बस चलाने, कैंची धाम के पास वैकल्पिक पार्किंग शुरू करने, शिप्रा नदी में मिलकर सफाई अभियान चलाने को चर्चा हुई। जिस पर एडीएम विवेक राय ने सभी अधिकारियों से समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा सेनिटोरियम नैनिबेण्ड बाईपास का काम जल्द पूरा करने के निदेश दिए। साथ ही सभी होम स्टे संचालकों से पंजीकरण कराने को कहा गया। एडीएम विवेक राय ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी सीजन व 15 जून स्थापना दिवस को लेकर बैठक की गई। कहा कि राजकीय कार्यो को तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कैंची धाम कि हर व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। कहा देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है। कहा कि जल्द रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। मन्दिर ट्रस्टी मंजू जोशी, प्रबंधक प्रदीप साह ने कहा कि इस वर्ष 15 जून स्थापना दिवस बेहतर तैयारी के साथ और भव्य होगा। कहा प्रयास रहेगा कि स्थापना दिवस में भव्य हो जिससे कैंची धाम से लोग अच्छा सन्देश लेकर जाएं।
इस दौरान एसडीएम बी सी पंत, आरटीओ गुरदेव सिंह, मन्दिर ट्रस्टी मंजू जोशी, प्रबंधक प्रदीप साह भयु, सीओ प्रमोद साह, अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार नेहा टम्टा, कोतवाल उमेश मलिक, एसडीओ मनोज तिवारी, चौकी प्रभारी हर्ष पाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष भुवन तिवारी, प्रधान पंकज निगलटिया, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, पटवारी शकील अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी, अखिलेश सेमवाल अक्की, रुचिर साह, राजेन्द्र प्रसाद कपिल, महेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश तिवारी, कृष्ण कुमार आजाद, आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें