भीमताल में मिलेट्स महोत्सव का आयोजन

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

विधानसभा भीमताल में millets महोत्सव को महिलामोर्चा भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया ।
इस आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अलका जीना जी द्वारा की गई ।
सम्मानित सांसद श्री अजय भट्ट जी के सुपुत्र श्री दिग्विजय भट्ट जी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और अपना संबोधन अभी बहनों और छात्रों को दिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महा मंत्री सुश्री भावना मेहरा जी रही ।
उपस्थित सम्मानित अतिथियों में महिला मोर्चा प्रभारी और जिला महामंत्री श्री नवीन भट्ट जी ,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्रीमती विजया लक्ष्मी जी , जिला मंत्री श्री नितिन राणा जी , मल्लिकार्जुन स्कूल डायरेक्टर श्री रुद्राक्ष जोशी जी , प्रिंसिपल श्री कमल चंद्र जी , मंडल अध्यक्ष भीमताल श्रीमती कमला आर्या जी , मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा भीमताल जया बोरा जी , रामगढ़ कविता खोलिया जी , ओखलकांडा पूनम आर्या जी , धारी सरोज आर्या जी , भवाली भगवती सुयाल जी , जिला आईटी सेल मीना बिष्ट जी , सह मीडिया प्रभारी लीला जोशी जी ,जिला कार्यकारिणी सदस्य हेमलता पांडे जी , मंडल महामंत्री भीमताल लता पलड़िया जी , रजनी बोरा जी ,भवाली भारती कुरीया जी , धारी मंजू देवी जी , मनोज भट्ट जी , शिवांशु जोशी जी , बीना देवड़ी जी , दीपशिखा जी , शिप्रा जोशी जी , वर्षा आर्या जी , नीमा गोस्वामी जी , तनुजा बगड़वाल जी , सुधा आर्या जी , पारस चंद्र जी , सरस्वती रौतेला जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा डॉ प्रगति जैन , पूनम जोशी जी ने किया ।
45 बच्चों ने पोस्टर मेकिंग , स्लोगन , निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
विद्यालय द्वारा भी व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लिया ।
कई समूहों की बहनों ने अपने स्टॉल लगाए ।
सुपरिचित होटल मचान से भी मडवे के मोमो , चाउमिंग , स्प्रिंग रोल बनाकर मोटा अनाज को प्रमोट करने के लिए प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर 6 किसान बहनों को सम्मानित किया गया जो मड़वा उगाती है ।
जुलाई माह को millets माह के रूप उत्साह पूर्के मनाए जाने पर महिला मोर्चा जिला नैनीताल के सभी मंडलों का हृदय से आभार ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page