पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो मुख्य शूटर समेत तीन बदमाशों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी मकोका के तहत की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26 वर्ष), झज्जर निवासी कशिश (24 वर्ष) और पंजाब के बठिंडा निवासी केशव कुमार (29 वर्ष) शामिल हैं। प्रियव्रत उर्फ फौजी को मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने सोमवार को बताया कि प्रियव्रत ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
हत्या के समय प्रियव्रत जेल में बंद अपने आका लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ माने जाने वाले कनाडा के गोल्डी बरार के संपर्क में था। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर हिसार के किरमाना गांव से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें