राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से आया भारी मलवा, मार्ग हुआ अवरुद्ध, लगभग तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग हुआ सुचारू

ख़बर शेयर करें

गरमपानी: बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का कहर अभी भी जारी है हालांकि सोमवार दोपहर बाद बारिश रुक गई है लेकिन अभी भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं।

वहीं मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में नावली के पास भारी मलवा आने के कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया। जिससे हाईवे के दोनो तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार द्वारा जे सी बी से मलबा हटाने का कार्य करवाया गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल यातायात सुचारू किया जा सका।

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में नावली के समीप अचानक ढेर सारा मलवा सड़क मार्ग पर आ गया जिसके चलते सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया था सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची जेसीबी द्वारा मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया और सुबह करीब नौ बजे के सड़क मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया है।। साथ ही एसआई दिलीप कुमार ने यात्रियों से हाइवे पर सावधानीपूर्वक यातायात करने के लिए कहा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page