हाइड्रा मशीन के नीचे दबने से छड़ा निवासी व्यक्ति की हुवी मौत

ख़बर शेयर करें

मौत के बाद ग्राम सभा के लोगो में फैला आकोश, प्लांट को हटाने की मांग

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के छड़ा में स्थित डामर प्लांट मे आज दोपहर हाइड्रा मशीन से जनरेटर उठाने के प्रयास में अचानक हाइड्रा मशीन पलट गई जिसमें काम कर रहे एक 60 वर्षीय युवक मशीन के नीचे दब गया, जिसमे उनके साथ काम कर रहे अन्य लोगो द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी पहुँचाया गया। जहाँ डॉ द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर छड़ा स्थित एन एच विभाग द्वारा बनाये डामर प्लाट में हाइड्रा मशीन द्वारा प्लांट में लगे जनरेटर को हटाने का कार्य किया जा रहा था जिसमें छड़ा निवासी जीवन सिंह पुत्र बचे सिंह उम्र 60 वर्ष हाइड्रा मशीन के बगल में खड़े हुवे थे, जिसमें जनरेटर उठते समय अचानक हाइड्रा मशीन पलट गई जिससे बगल में खड़े जीवन सिंह हाइड्रा मशीन की चपेट में आ गए, देखते देखते आसपास खड़े लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से जीवन सिंह को हाइड्रा मशीन के नीचे से निकला गया तथा इसकी सूचना खैरना चौकी में दी गयी।
जिसके बाद आसपास खड़े लोगों तथा सड़क ग्राम सभा के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर जीवन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा जीवन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके बाद खैरना पुलिस के ए एस आई गिरीश टम्टा द्वारा शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया। जिसमें गिरीश टम्टा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है।

वही हादसे के बाद से ही ग्राम सभा के लोगो के बीच काफी आक्रोश बना रहा, उन्होंने जल्द से ग्राम सभा से प्लांट को हटाने की मांग की है।

जीवन सिंह के ग्राम सभा के लोगो का कहना है जीवन सिंह छड़ा में अपनी पत्नी के साथ रहते थे, उनके 2 पुत्र थे, एक भारतीय सेना में तथा एक हलद्वानी होटल में कार्य करता है, वही जीवन सिंह की मृत्यु की सूचना के बाद उनके घर मे कोहराम मच गया।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page