भवाली वार्ड नं 7 से सभासद प्रत्याशी मनमोहन निगलटिया ने विनोद तिवारी को दिया पूर्ण समर्थन, बदल दिए समीकरण

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर निकाय राजनीति में लगातार फेरबदल होता जा रहा है। अध्यक्ष पद में त्रिकोणीय मुकाबले के बाद अब दुगई स्टेट वार्ड नंबर 7 से सभासद प्रत्याशी मनमोहन निगलटिया ने निवर्तमान सभासद विनोद तिवारी को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है। जिससे वार्ड सात से विनोद तिवारी की एकतरफा जीत तय तय हो गई है। मनमोहन निगलटिया ने कहा कि पूर्व में भी वार्डो में लगातार विकास हुआ है, जिससे वह अपना पूर्ण समर्थन विनोद तिवारी को देंगे। कहा उम्मीद है आगे भी लगातार वार्ड का विकास होगा। हर घर तक योजना का लाभ परिवारों को मिलेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page