मंडलायुक्त कुमावत दीपक रावत ने किया पिथौरागढ़ स्थित राजकीय संग्रहालय का स्थलीय निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ – मंडल आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने पिथौरागढ़ जनपद भ्रमण के दौरान चौथे दिवस गुरुवार को पिथौरागढ़ स्थित राजकीय संग्रहालय का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडल आयुक्त दीपक रावत संग्रहालय में स्थापित प्राचीन व ऐतिहासिक वस्तुएं देखकर बहुत प्रभावित हुए। संग्रहालय में रखे हुए गोरखा कालीन भरूवा बंदूक का अग्रभाग लमछड़ व अन्य अस्त्र- शस्त्र तथा ब्रिटिश कालीन सिक्के, आधुनिक सिक्के, अलाउद्दीन खिलजी के समय के सिक्के व अन्य भारतीय सिक्के देखकर मण्डलायुक्त विशेष रूप से प्रभावित हुए। इस दौरान मंडलायुक्त ने संग्रहालय के विथिका सहायक को निर्देश दिए कि संग्रहालय में रखे गए सिक्कों का चित्र सहित ऐतिहासिक विवरण भी रखा जाय। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को निर्देश दिये कि पिथौरागढ़ के प्राचीन मंदिरों के फोटो चित्र भी संग्रहालय में लगाए जाएं। इस हेतु संग्रहालय को धन राशि प्रदान की जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एमडी कुमाऊँ मंडल विकास निगम विनीत तोमर, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, विथिका सहायक राजकीय संग्राहलय अनिल कापड़ी आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page