महिला पार्षद के साथ मनचलों ने छेड़ाखानी की, चार के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें

शहर में करवाचौथ के दिन हल्द्वानी नगर निगम की महिला पार्षद के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की है। जिसके बाद पार्षद द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर भी दी गई है। जानकारी के अनुसार महिला पार्षद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि करवा चौथ के मौके पर वह करीब 8:15 बजे अपने पति के साथ सुनार की दुकान में खरीदारी करने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने पार्षद के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया।मनचले युवकों ने पार्षद के ऊपर अमरूद का टुकड़ा फेंका और साथ में अभद्र टिप्पणी भी की। इस घटना के बाद महिला पार्षद ने युवकों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हल्द्वानी कोतवाली में 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page