चाय में थूक डालकर बेचने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मसूरी में चाय के बर्तन थूकने की घटना के

दोनों आरोपी नौशाद अली और हसन अली को पुलिस ने

गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत

पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़े के आयोजन को लेकर हुई बैठक

घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 8 अक्टूबर को वादी

हिमांशु बिश्नोई पुत्र श्री संजय बिश्नोई निवासी मकान

नं0-310 अपर नेहरू ग्राम, थाना रायपुर देहरादून द्वारा

कोतवाली मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो

उपलब्ध कराया गया, जो उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व

मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक पौंधा धरा के नाम लगाया, संरक्षण का लिया संकल्प

था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में 02

युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते हुए तथा उनमें से

एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार

यह भी पढ़ें 👉  स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़े के आयोजन को लेकर हुई बैठक

थूकता हुआ दिखाई दिया। उक्त समबन्ध में हिमांशु

बिश्नोई द्वारा एक लिखित तहरीर भी कोतवाली मसूरी में

दी गई, जिस पर तत्काल उक्त दोनो युवको के विरूद्ध

मु0अ0सं0: 50/24 धारारू 196 (1) (बी), 274, 299,

351, 352 भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत

किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page