चाय में थूक डालकर बेचने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मसूरी में चाय के बर्तन थूकने की घटना के

दोनों आरोपी नौशाद अली और हसन अली को पुलिस ने

गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत

पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली की छात्रा रिद्धि अधिकारी को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी

घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 8 अक्टूबर को वादी

हिमांशु बिश्नोई पुत्र श्री संजय बिश्नोई निवासी मकान

नं0-310 अपर नेहरू ग्राम, थाना रायपुर देहरादून द्वारा

कोतवाली मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो

उपलब्ध कराया गया, जो उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व

मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया

यह भी पढ़ें 👉  भवाली की छात्रा रिद्धि अधिकारी को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी

था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में 02

युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते हुए तथा उनमें से

एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार

थूकता हुआ दिखाई दिया। उक्त समबन्ध में हिमांशु

यह भी पढ़ें 👉  भवाली की छात्रा रिद्धि अधिकारी को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी

बिश्नोई द्वारा एक लिखित तहरीर भी कोतवाली मसूरी में

दी गई, जिस पर तत्काल उक्त दोनो युवको के विरूद्ध

मु0अ0सं0: 50/24 धारारू 196 (1) (बी), 274, 299,

351, 352 भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत

किया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page