काम से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में बी पाली की ड्यूटी समाप्त कर बिंदुखत्ता स्थित घर को लौट रहे श्रमिक गौरव भट्ट उम्र 32 वर्ष की बाइक से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की भिड़ंत के चलते दर्दनाक मौत हो गई, उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

गत 21 जून को सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत गौरव भट्ट उम्र 32 वर्ष जोकि बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय का निवासी है रात्रि 10 बजे बी पाली की ड्यूटी समाप्त कर बाइक द्वारा वीआईपी गेट से लालकुआं की ओर को आ रहा था तभी सामने से आ रहे तेज गति के अज्ञात वाहन ने गौरव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते वह सड़क में बुरी तरह गिर गया, तथा उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, परंतु टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन फरार हो गया, घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने गंभीर अवस्था में गौरव को हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान आज दोपहर को गौरव का निधन हो गया, उसके निधन का समाचार सुनते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, गौरव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है, उसके दो बड़े भाई हैं, तथा उसकी मौत की खबर सुनकर उसकी धर्मपत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है, जबकि उसका 4 वर्षीय पुत्र राहुल अपने पिता की मौत से अनजान है, अत्यधिक व्यावहारिक गौरव सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में श्रमिक के रूप में कार्यरत होने के साथ-साथ हिंदूवादी नेता के रूप में भी जाना जाता था, उसकी मौत से भाजपा समेत तमाम हिंदूवादी नेताओं में शोक व्याप्त है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page