वहान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से मानसिक उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, जांच करने की लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के तहसील के पास बीते मई के माह में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा देर रात एक कार को टक्कर मार कर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसमे ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार में पहले पार्किंग में खड़े वाहन वाहन पर जोरदार टक्कर मार दी, वहीँ वहान को टक्कर मारने के बाद ट्रक द्वारा दुकान को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद वहान स्वामी तथा उनके साथी राजेश चंद्र शर्मा द्वारा दुकान मालिक तथा कार स्वामी संजय पाण्डेय को पुरा कार्य करने का लिखित अस्वासन दिया गया लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी वहान का कार्य पूरा नही किया गया, जिससे कार स्वामी ने आरोप लगाया है कि पिछले 3 महीने से उनका वाहन हलद्वानी में खड़ा है जिससे उनको कई प्रकार की परेशानी आ रही है, तथा ट्रक चालक तथा उनके साथी को बार बार कॉल किया जा रहा है जिससे वह अब वहान का कार्य ना कराने की बात कह रहे है जिससे अब कार स्वामी द्वारा आरोप लगाया है कि ट्रक स्वामी तथा उनके साथी द्वारा लागतार उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्होंने कहा है कि जब सब उनके वहान की टक्कर हुवी है तब से वह मानसिक तौर पर परेशान हो गए है, उन्होंने उनके साथ उचित न्याय करवाने की मांग की गई है ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page