कार चोरी कर भागे आरोपी को पुलिस ने अल्मोड़ा में किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

दिनांक 17 अप्रैल, 2023* को वादी मनोज पांडे पुत्र स्वर्गीय गिरीश चंद्र पांडे निवासी – ग्राम छड़ा खैरना गरमपानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली भवाली में आकर तहरीर दी गई कि दिनांक 13 अप्रैल 2023 की रात में खैरना गरमपानी में स्थित उसके घर के सामने की पार्किंग में खड़ी उसकी कार मारुति 800 कार न0 UK 04 7668 को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में FIR no -27/23, धारा – 379 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना भवाली द्वारा ग्रहण की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को दी सफलता के सूत्र

पुलिस कार्यवाही
चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्री नितिन लोहनी, सीओ भवाली के निकट पर्यवेक्षण में श्री उमेश मालिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा श्री दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी खैराना के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगो से गहनता से पूछताछ की गई। करीब 100 सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर तथा मुखबिर की सूचना पर आखिर अभियुक्त पारस जोशी पुत्र रमेश जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी चौसार पीतांबर होटल के पास थाना व जिला अल्मोड़ा को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का किया स्वागत

पूछताछ
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीकर नशा करता है। उसने वादी की कार को चोरी कर हल्द्वानी में टनकपुर रोड वारसी कॉलोनी में कबाड़ी को ₹15000 में अपनी कार बताकर व अपनी मां की बीमारी कि मजबूरी जताकर बेच दिया। कबाड़ी ने अभियुक्त का आधार कार्ड मोबाइल नंबर विक्रय पत्र आदि दस्तावेज लेकर गाड़ी को स्क्रैब में काट दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त पूर्व में भी अल्मोड़ा में मोटरसाइकिल चोरी तथा नशे की अवैध तस्करी में जेल जा चुका है,

बरामदगी:–
पुलिस टीम द्वारा वाहन का संपूर्ण स्क्रैब 50,000 रू कीमती बरामद कर लिया।

पुलिस टीम में
1. उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना ।
2. कानि प्रयाग जोशी।
3. कानि जगदीश धामी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page