ममता हत्याकांड:: केले के पत्ते संग घूम रहे व्यक्ति, पास में काम कर रहे मजदूरों पर शक

ख़बर शेयर करें

ममता की पड़ोसी एक महिला ने केले के पत्ते के साथ घूम रहे व्यक्ति पर संदेह जताया है। कहना है कि 11 बजे एक व्यक्ति केले का बड़ा पत्ता लेकर कॉलोनी आया हुआ था। बताया कि वह केले का पत्ता लेकर ममता के घर में भी गया था। महिला ने उसी व्यक्ति पर ममता की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि हत्या के बाद हुई पुलिस जांच में ममता के घर किसी प्रकार का केले का पत्ता बरामद नहीं हुआ।

मजदूरों पर घूमी शक की सुई पुलिस की प्राथमिक जांच में पुलिस की शक की सुई पास में ही कार्य करने वाले मजदूरों पर टिक गई है। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के दौरान आए दिन ममता का मजदूरों के साथ विवाद हो रहा था। ममता दीवार से सटाकर निर्माण करने का विरोध कर रही थी। इसके अलावा दोपहर के समय अनजान आदमी का कॉलोनी में आना और निकल जाना इतना आसान नहीं था। यह सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस की प्राथमिक जांच मजदूरों से होकर गुजर रही है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page