ममता हत्याकांड खुलासा:आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर इनाम की बौछार

ख़बर शेयर करें

पुलिस कांस्टेबल शंकरसिंह बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की सनसनीखेज हत्या के आरोपी अशरफ उर्फ भूरा को किच्छा से गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पर ईनामों की बौछार हुई है । डीजीपी अशोक कुमार ने टीम को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है । ममता बिष्ट की हत्या ग्रिल बनाने का बहाना बनाकर अंदर घुस किच्छा के अशरफ उर्फ भूरा ने की थी । पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की दिन दहाड़े हत्या को महकमे ने भी गंभीरता से लिया । उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने इस घटना के खुलासे के दिए लगातार जिला पुलिस से संपर्क स्थापित किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया । एसपी क्राईम नैनीताल एवं एसपीसिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा सीओहल्द्वानी / सीओ ऑपरेशन्स नैनीताल के नेतृत्व में अभियुक्तों की तलाश , सुरागरसी- पतारसी , संदिग्धों से पूछताछ , सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने तथा विवेचनात्मक कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी , लूटे गये नगदी , आभूषण व आलाकत्ल की बरामदगी हेतु टीमें गठित की गई । नितिन लोहनी सीओ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में टीमें बनाई गई । प्रथम टीम को अभियुक्तों की तलाश सुरागरसी – पतारसी हेतु आने जाने वाले रास्तों व सीसीटीवी का अवलोकन संदिग्धों से पूछताछ की जिम्मेदारी सौंपी गई । इसमें उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी , प्रभारी एस 0 ओ 0 जी 0 , अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली , सोमेन्द्र सिंह थाना मुखानी , रविन्द्र राणा – थाना हल्द्वानी , दिनेश जोशी- चौकी प्रभारी राजपुरा , दिलीप कुमार , एहसान अली- थाना मुखानी के साथ कांस्टेबल चन्दन नेगी – थाना मुखानी , भानु प्रताप – एसओजी नैनीताल , कुन्दन कठायत , त्रिलोक कुमार , आशोक रावत , दिनेश नगरकोटी के शामिल किया गया ।दूसरी टीम भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बनाई गई । इस टीम को संदिग्धों से पूछताछ की जिम्मेदारी सौंपी गई । टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार – प्रभारी साईबर सैल , हरेन्द्र चौधरी , प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी , उपनिरीक्षक कमित जोशी , कांस्टेबल अनिल गिरी , एसओजी , घनश्याम रौतेला , थाना हल्द्वानी , बंशीधर जोशी , थाना हल्द्वानी शामिल थे । तीसरी टीम- विवेचनात्मक कार्यवाही एवं आला कत्ल की बरामदगी के लिए बनाई गई । इस टीम में रमेश बोरा- थानाध्यक्ष मुखानी , महिला उप निरीक्षक प्रीती- चौकी प्रभारी आरटीओ , बबीता – थाना मुखानी शामिल थे । इस हत्याकांड के खुलासे के बाद अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने एक लाख रुपये , नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ 50 हजार रुपये , पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल ने 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है । इसके साथ ही कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने 21 हजार रुपये , जोगेन्द्र रौतेला महापौर हल्द्वानी ने 11 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page