भर्ती घोटाले में मामा भांजा गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

-जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक कांड में जेल जा चुके पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल के भतीजे संजीव दुबे के सगे मामा और दो सगे भाइयों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटाने के दौरान निगरानी करने का आरोप है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप दुबे निवासी, कुलचंदपुर उर्फ नथौड़ी, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर के पास एक धर्मशाला में अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटवाने के दौरान निगरानी की थी जबकि उसके भाई अमित दुबे ने बिहारीगढ़, सहारनपुर के रिजॉर्ट में निगरानी की थी।

दोनों आरोपी इस मामले में जेल जा चुके संजीव दुबे के सगे भाई हैं। एसएसपी ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट में रटवाने के आरोप में संजीव दुबे के सगे मामा सुरेश उर्फ मनतू पुत्र किशना निवासी गांव नलहेडा सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामा को भी संजीव दुबे ने मोटी रकम देने का लालच दिया था। लेकिन फिलहाल बीस हजार रुपये की दिए गए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब तक जितने भी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, वह एक दूसरे के सगे संबंधी हैं। सगे संबंधियों को पेपर बेचने की बात लीक होने से बचाने की नीयत से इस रैकेट में शामिल किया गया था।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page