भवाली में महिला वीरांगना जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

ख़बर शेयर करें

शुक्रवार को महिला विरांगना संगठन द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन सम्मेलन द हंगर प्रोजेक्ट भीमताल रोड़ स्थित एक होटल में किया गया। विरांगना संगठन के कार्यों, उपलब्धियों व चुनौतियों पर मुख्य चर्चा हुई की गई। वक्ताओं ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के साथ समाज में अपनी पहचान बनायी है। इसके साथ ही किशोरी स्वास्थ्य, स्वच्छता , महिला हिंसा, आजीविका मिशन , सम्मान जनक मानदेय, लिंग समानता, आदि पर मुख्य चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने संबोधित कर कहा कि आज के दौर में महिलाएं आगे आकर काम कर रही है, महिला उत्थान के लिए आगे आकर काम किया जाएगा। वार्ड मेम्बर ग्राम प्रधान को अपने वार्डो की समस्याएं बताए, जिससे समय पर उनका निस्तारण किया जा सके।
इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला पंचायत सदस्य अनिल चुनौतियां, ब्लाक संगठन अध्यक्ष हेमा आर्या, जीबीपन्त प्रबंधक समिति अध्यक्ष खष्टी बिष्ट, नीमा उप्रेती, सरोज आर्य, सीमा बोरा, हेमा कबडवाल, हेमा शाही, लक्ष्मी आर्या, नीमा आर्या, भावना, मीना कुल्याल आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page