भवाली। कवयित्री महादेवी वर्मा के 118वें जन्मदिन पर 26 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे कुमाऊँ विश्वविद्यालय की रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ रामगढ़ में महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान तथा कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ लेखक व विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी ‘साहित्य और विज्ञान’ विषय पर इस वर्ष का 11वां महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत करेंगे। सृजन पीठ निदेशक प्रो. शिरीष कुमार मौर्य ने बताया कि इस अवसर पर युवा एवं वरिष्ठ कवियों का कविता पाठ भी आयोजित किया जाएगा। पीठ समन्वयक मोहन सिंह रावत ने बताया महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान सृजन पीठ की वार्षिक व्याख्यानमाला है, जिसके अंतर्गत पीठ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले अति विशिष्ट साहित्यकार को महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान हेतु आमंत्रित करती है। अब तक प्रो. नामवर सिंह, प्रो. मैनेजर पाण्डेय, प्रो. केदारनाथ सिंह, प्रो. विश्वनाथ त्रिपाठी, अरूण कमल, मंगलेश डबराल, मृदुला गर्ग, प्रो. राजेन्द्र कुमार, हरीश चन्द पाण्डे और लीलाधर मंडलोई द्वारा महादेवी वर्मा स्मृति व्याख्यान दिए जा चुके हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें