पटाखे जलाने में असावधानी बरतने के कारण करीब 14 लोग झुलस गए। एक युवक की पटाखे से एक आंख की रोशनी चली गई। वहीं सांस की परेशानी से एक व्यक्ति को एसटीएच के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
हल्द्वानी के बेस अस्पताल और एसटीएच में मंगलवार रात को पटाखों से झुलसे 14 से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंचे। एसटीएच की इमरजेंसी में पटाखों से झुलसे 8 लोग पहुंचे। इनमें से गदरपुर के एक युवक की एक आंख बुरी तरह से झुलस गई। उसको दिखना बंद हो गया। एसटीएच के नेत्र विभाग में बुधवार को उस युवक का आपरेशन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतिन महेरोत्रा ने बताया का पटाखों के बारूद से 5 लोगों की आंख को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। उनका एसटीएच में इलाज चल रहा है। सांस की बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग को पटाखों से हुए प्रदूषण से सांस लेने में तकलीफ होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया। वहीं बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस दताल ने बताया कि पटाखे जलाने के दौरान बारूद से 6 लोगों के हाथ व आंखों में नुकसान पहुंचा था। बेस की इमरजेंसी में आए थे। उनको प्राथमिक उपाचर देने के बाद घर भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें