सेनिटोरियम हॉस्पिटल से सड़क तक परिजन स्ट्रेचर में खुद लाएं शव

ख़बर शेयर करें

सेनिटोरियम सड़क में गड्ढे होने से एक हफ्ते पहले उधम सिंह नगर से टीवी सेनिटोरियम मरीज को दिखाने आए परिवार को फजीहत उठानी पड़ी। परिजन तेज बारिश में मरीज का शव सड़क तक लेकर आए। जिससे परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले प्रमोद कुमार निवासी रेशम बॉडी जिला उधमसिंह नगर को परिजन टीवी सेनिटोरियम में उपचार के लिए लाए थे। शनिवार सुबह ज्यादा तबियत बिगड़ने से प्रमोद की सुबह 5 बजे दम तोड़ दिया। अस्पताल में एम्बुलेंस नही होने से शव सड़क तक नही पहुँचाया जा सका। वही सड़क में बड़े गड्ढे होने से परिजनों की गाड़ी अस्पताल तक नही पहुँच पाई। जिससे परिजन खुद शव को आधा किमी दूर सड़क तक मूसलाधार बारिश में लेकर आएं। घर की महियाये भी बारी बारी से शव को नीचे लाने में मदद करती रही। प्रमोद के पुत्र अमित कुमार, उसा ने बताया कि एक हफ्ते पहले सेनिटोरियम में उपचार के लिए आए थे। लेकिन शनिवार सुबह तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। सडक में गड्ढे होने से गाड़ी अस्पताल तक नही चढ़ पाई। बारिश में स्ट्रेचर में रखकर सड़क तक लाया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सही होती तो परेशानियों का सामना नही करना पड़ता।

स्थानीय लोगो ने वाहनों के लिए भरे थे गड्ढे

सेनिटोरियम में जगह जगह बड़े गड्ढे होने से वाहन अस्पताल तक नही पहुँच रहे हैं। बरसात होने से कई वाहन बीच रास्ते रुक जाते हैं। जिससे मरीजो को पैदल जाना पड़ता है। कुछ दिन पूर्व ही स्थानीय लोगो ने मरीजो की सुविधा के लिए पत्थर मिट्टी से गड्ढे भरे थे। लेकिन शनिवार को बारिश होने से गड्ढे फिर दिखने लगे। जिससे वाहन नही चढ़ सके।

सड़क में गड्ढे होने से मरीजो सहित सभी को परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी से भी सड़क को लेकर वार्ता की गई है। बरसात के बाद सड़क को बनाया जाएगा।

तरुण कुमार टम्टा, कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक सेनिटोरियम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page