बेतालघाट- बेतालघाट ब्लॉक के आमबाड़ी गाँव के लक्ष्मी नारायण मन्दिर में शुक्रवार की सुबह कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण का श्री गणेश किया गया। जिसमें आस पास के ग्राम सभाओं की महिलाओं द्वारा तिवाड़ी गाँव से ले कर घंघरेटी गोरखनाथ मन्दिर तक सुन्दर कलश यात्रा निकाली गई,
आमबाड़ी के लक्ष्मी नारायण मन्दिर के प्रमुख महन्त भगवान गिरी की अध्यक्षता में शिव महापुराण का आगोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रथम दिन मुख्य व्यास द्वारा शिव की शक्तियों का वर्णन किया गया, जिसमे आस पास के घंघरेटी, ऊँचाकोट, तल्ली पाली, मल्ली पाली, बर्धों, रतौडा, बेतालघाट बाजार के लोगो द्वारा कथा सुनी गयी।
इस दौरान महन्त भगवान गिरी महाराज , आचार्य खजान पन्त, रोहित तिवारी, दीवान सिंह, धीरज महरा , जीवन वर्मा, भुवन बिष्ट, सुनील बिष्ट, ललित बोहरा, सूरज जलाल, दीपक खंडूरी, प्रमोद तिवाड़ी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें