लोकसभा:: कांग्रेस ने प्रकाश जोशी नैनीताल से वीरेंद्र रावत हरिद्वार से मैदान में उतारे

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथी सूची जारी कर दी। इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने इंतजार के बाद हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से और प्रकाश जोशी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से मैदान में उतारा गया है।

चौथी सूची में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, प्रकाश जोश्ी नैनीताल से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। रामनाथ सिकरवार को फतेहपुर सीकरी, आलोक मिश्रा को कानपुर से, प्रदीप जैन आदित्य को झांसी से, तनुज पुनिया को बाराबंकी (सु़) से, अखिलेश प्रताप सिंह को देवरिया से, सदन प्रसाद को बांसगांव (सु़) से मैदान में उतारा गया है। सूची में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की नौ, तलिमनाडु की आठ, महाराष्ट्र की चार, राजस्थान की तीन, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की दो-दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page