सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मीटिंग की अध्यक्षता की

ख़बर शेयर करें

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), यू बी एरिया एवं एल. बी. ए. अध्यक्ष ने लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मीटिंग की अध्यक्षता की.
विद्यालय के छात्रों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया एवं बैंड का शानदार प्रदर्शन किया. इस मीटिंग में राज्य सरकार के विभिन्न गणमान्यजनों ने भाग लिया. विद्यालय ने बोर्ड के समक्ष अपनी विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं विद्यालय के उत्थान के लिए अनेक बिंदु प्रस्तुत किए. सभी सदस्यों ने सार्थक चर्चा में योगदान दिया और विद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.
अध्यक्ष एल. बी. ए. ने विशेष रूप से अकादमिक स्टाफ को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए और उनके परिश्रम एवं प्रयासों की सराहना की एवं उनसे शैक्षणिक उत्कृष्टता को चरमोत्कर्ष की ओर ले जाने का आग्रह किया.
विद्यालय द्वारा अतिथियों एवं कैडेट्स के लिए संयुक्त रूप से विशेष दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि ने विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को एन डी ए में प्रवेश लेने के लिए उत्साहित किया. उन्होंने छात्रों को अपने गुरुजनों, अपनी जननी, अपनी मातृभाषा, महिलाओं एवं स्वाभिमान जैसी मानवीय चेष्टाओं को अपने में समाहित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने विद्यालय को 40 पुस्तकों का सेट उपहार स्वरूप प्रदान किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. एस. डंगवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के. एन. जोशी आदि उपस्थित रहें.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page