80 हजार रुपये के कर्ज के चलते युवक को मार डाला

ख़बर शेयर करें

मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर पुलिस थाने में 28 नवंबर को बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी लक्ष्मण सिंह ने अपने साढू नरेंद्र सिंह खाती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नरेंद्र भी बिंदुखत्ता के ही रहने वाले थे। नरेंद्र सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत थे और 28 नवंबर को ड्यूटी गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गुमशुदा नरेंद्र खाती के मोबाइल हिस्ट्री और टाटा मोर्टस से लेकर नरेंद्र के दिखने वाले तमाम स्थानों की सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने इस मामले में रामपुर जिले के खजुरिया थानांतर्गत ईश्वरपुर गांव के रहने वाले सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजाराम को गिरफ्तार कर लिया।

सख्ती से पूछताछ में सौरभ ने बताया कि उस पर 80 हजार रुपए का कर्ज था। कर्ज वापस न लौटा पाने के कारण वह परेशान रहने लगा था। इस बीच 28 नवंबर को वह अपने बड़े भाई अनूप सिंह के साले लाखन से मिलने नगला तिराहे पर गया। लाखन टायर पंचर की दुकान चलाता है।

वापस लौटते समय उसने नगला तिराहे से रुद्रपुर की तरफ टोल प्लाजा से पहले एक अज्ञात व्यक्ति को स्कूटी पर खड़ा देखा। स्कूटी देखकर सौरभ के मन में लालच आ गया और उसने सोचा की स्कूटी बेचकर वह अपने कर्ज को चुका देगा।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

इसी योजना को लेकर वह स्कूटी पर खड़े नरेंद्र के पास गया को लेकर वह बहला फुसलाकर नरेंद्र सिंह खाती को अंदर जंगल में ले गया और पहले से मौजूद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियां में छुपाकर उसका मोबाइल फोन व स्कूटी लेकर फरार हो गया। सर्विस लॉस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस सौरभ तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक के लूटे गए फोन को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही अलग-अलग स्थान से सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियान चलाया गया और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया। पंतनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा की इस दौरान अहम भूमिका रही। एसएसपी ने बताया की उत्तर प्रदेश से भी सौरभ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page