-हत्यारों बको जल्द फांसी देने को आवाज उठाई
भवाली। नगर के पॉलिका हॉल में नगर के लोगों ने बैठक कर उपपा नेता निवासी पनुवाद्योखन सल्ट जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही मृतक जगदीश चंद्र एवं उसकी पत्नी गीता को न्याय दिलाने के लिए आगे आने को कहा गया। सभी लोगो ने हाथ मे बैनर लेकर जात पात खत्म करो, हत्यारे को फांसी दो कहकर नाराजगी जताई। साथ कोतवाल उमेश कुमार मलिक के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा।
वक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते शासन प्रशासन ने सुरक्षा देने संबंधी उनके पत्र का संज्ञान लिया होता तो जगदीश चंद्र की हत्या नहीं होती। कहा कि जल्द न्याय नही मिला तो प्रशासन की भूमिका की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि राज्य को देवभूमि कहा जाता है, यहां देवताओ का निवास कहा जाता है। लेकिन इस तरह से जगदीश की हत्या करना लोगो के अंदर कितनी घृणा दिखाता है। संविधान धर्म जाति भेद खत्म कर समानता की बात कहता है। लेकिन आज इस हादसे ने सबको झकझोर दिया है। समाज मे जागरूकता लानी जरूरी है। कहा कि दोषियों के ऊपर जल्द कार्रवाई हो।
पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाल आर्या ने बताया कि मानव को झकझोर देने वाली घटना हुई है। सरकार सबका साथ सबका विकास कह रही है। धरातल पर ये बाते कही नही है। इस तरह लोगो मे सामाजिक भेदभाव खत्म नही हो सकता। इन तरह की घटना निंदनीय है, इससे देश की छवि खराब हो रही है। विदेशो में भी भारत की छवि को इससे आघात पहुँच रहा है।
इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाल आर्या, तरुण जोशी, खष्टी बिष्ट, नरेश पाण्डे, हरेंद्र आर्या, सुरेश आर्या, अरुण कुमार, पंकज कुमार, मोहन चन्द्र, बबलू, मनोज कुमार, गौतम, जितेंद्र आर्या आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें