ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज लीकेज पाईप लाईन को ठीक किए जाने की मांग की।
बनबसा ग्राम सभा बमनपुरी की ग्राम प्रधान भावना नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज नलकूप विभाग द्वारा सिंचाई के लिए बिछाई गई लीकेज पाइपलाइन को ठीक किए जाने की मांग की है l
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधान भावना नेगी ने कहा कि नलकूप विभाग टनकपुर उनकी ग्राम सभा में कुछ काश्तकारों के खेतों की सिंचाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया था l कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बिछाई गई पाइप लाइन कई जगहों से लीकेज हो गई है l कहां की इससे काश्तकारों को अपने खेतों में सिंचाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है और काश्तकारों की फसलों का भी नुकसान हो रहा है l ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने और कुछ बचे हुए काश्तकारों के खेतों में भी पाइपलाइन बिछाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की है l
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

