परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अपने विचार साझा करने पर प्रधानमंत्री ने भेजा प्रोत्साहन पत्र

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट- राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के छात्र शहजादा कोहिनूर को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अपने विचार साझा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहन पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से नरेन्द्र मोदी में कहा की युवा पीढ़ी की उर्जा आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है।

वही आज विद्यालय में हुवे समारोह में प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने शहजादा कोहिनूर को बधाई देते हुए पत्र भेट किया तथा बधाईयां दी गयी।

बाबते चले शहजादा कोहनूर विद्यालय के ही अंग्रेजी के प्रवक्ता अल्ताब शाह के पुत्र हैं । इस अवसर पर डॉ अरविंद मिश्रा पीएन बुधौड़ी, अल्ताब शाह, राजकुमार भण्डारी, मोहनलाल, केडी सिंह आदि लोग मौजूद रहे तथा बधाई दी गयी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page