सरकारी अस्पतालों से गायब चल रहे 109 डॉक्टरों को सरकार बर्खास्त करने जा रही है।
राज्य के दुर्गम अस्पतालों से गायब चल रहे डॉक्टरों को सरकार अब रियायत देने के मूड में नहीं है। इसी के तहत राज्य भर के अस्पतालों से गायब डॉक्टरों की सूचना मांगी गई थी। जिसके तहत मुख्य चिकित्साधिकारियों ने 109 डॉक्टरों की सूची महानिदेशालय को उपलब्ध कराई थी। इसके तहत अब स्वास्थ्य महानिदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजकर इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। सूत्रों ने बताया कि बर्खास्त किए जा रहे डॉक्टरों में से कुछ डॉक्टर बांड वाले हैं जबकि काफी संख्या में ऐसे डॉक्टर हैं जो नियमित नियुक्ति के बाद सरकारी अस्पतालों में तैनात हुए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें