ग्रहण काल सूतक का ये रहेगा समय, ग्रहण के समय क्या करना चाहिए क्या नही, जानें

ख़बर शेयर करें

मंगलवार आज सुबह 8.30 बजे से लग जाएंगे सूतक , ग्रहण काल में तो सावधानी बरतें , लेकिन 9 घंटे के सूतक काल में भी ये कार्य न करें
ग्रहण के समय किया जाने वाला कार्य : खग्रास चन्द्र ग्रहण के सूतक काल में दान तथा जापादि का महत्व माना गया है । पवित्र नदियों अथवा सरोवरों में स्नान किया जाता है । मंत्रो का जाप किया जाता है तथा इस समय में मंत्र सिद्धि भी की जाती है । तीर्थ स्नान , हवन तथा ध्यानादि शुभ काम इस समय में किए जाने पर शुभ तथा कल्याणकारी सिद्ध होते हैं । धर्म – कर्म से जुड़े लोगों को अपनी राशि अनुसार अथवा किसी योग्य ब्राह्मण के परामर्श से दान की जाने वाली वस्तुओं को इकठ्ठा कर संकल्प के साथ उन वस्तुओं को योग्य व्यक्ति को दे देना चाहिए । सूतक में वर्जित कार्य : सूतक के समय और ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को स्पर्श करना निषिद्ध माना गया है । खाना – पीना , सोना , नाखून काटना , भोजन बनाना , तेल लगाना आदि कार्य भी इस समय वर्जित हैं । इस समय झूठ बोलना , छल – कपट , बेकार का वार्तालाप और मूत्र विसर्जन से परहेज करना चाहिए । सूतक काल में बच्चे , बूढ़े , अस्वस्थ स्त्री आदि को उचित भोजन लेने में कोई परहेज नहीं हैं । सूतक आरंभ होने से पहले ही अचार , मुरब्बा , दूध , दही अथवा अन्य खाद्य पदार्थों में कुशा तृण डाल देना चाहिए जिससे ये खाद्य पदार्थ ग्रहण से दूषित नहीं होगें । अगर कुशा नहीं है तो तुलसी का पत्ता भी डाल सकते हैं । घर में जो सूखे खाद्य पदार्थ हैं उनमें कुशा अथवा तुलसी पत्ता डालना आवश्यक नहीं है । गर्भवती महिलाएं पेट पर गोबर का लेप कर लें , चाकू , सुई , इत्यादि से कोई कार्य न करे । सम्भव हो तो टहलें , सोये नही तो उत्तम होगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page