विधायक को भी ठगी का शिकार बनाया, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

साइबर ठगिबक मामले लगातार बढ़ने लगे हैं, अब लक्सर क्षेत्र में इन दिनों साइबर ठगी और सोशल मीडिया जैसे सार्वजनिक मंच के जरिए मित्रता गांठकर ठगी को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्वों का जमकर बोलबाला है और ऐसे तत्वों का शिकार आम आदमी ही नहीं बल्कि अब बड़े-बड़े विख्यात जनप्रतिनिधि तक हो रहे हैं और ऐसी ही ठगी के शिकार खुद खानपुर के विधायक और उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा भी हो चुके हैं मामले के मुताबिक दरअसल खानपुर विधायक उमेश शर्मा के फेसबुक नामक सोशल मीडिया मंच के जरिए एक प्रिया शर्मा नामक मित्र सूची में शामिल चली आती है आरोपों के तहत प्रिया शर्मा नामक फेसबुक मित्र के मुताबिक जिसने खुद को बैंगलौर स्थित IIT में उच्चाधिकारी के पद पर तैनात बताकर लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित भूरनी ख़तिरपुर गांव में खानपुर विधायक से अपेक्षा करते हुए कुछ अनाथ बच्चों को भोजन और पुस्तकों का वितरण करवाया था इतना ही नहीं बल्कि विश्वसनीयता कायम होने के पश्चात निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए 50 हज़ार रुपए की आर्थिक मांग भी आरोपी महिला द्वारा की गई थी जिसके बाद महिला द्वारा भेजे गए एक मुकेश नामक व्यक्ति को 40 हज़ार रुपए की रकम भी सुपुर्द कर दी गई थी मगर बीते लंबे समय से निरंतर आरोपी महिला खानपुर विधायक के संपर्क में ही नहीं है आरोपों के मुताबिक आरोपी महिला का मोबाइल नंबर पहले लगातार बंद आया और बाद में खानपुर विधायक पक्ष के मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद संदेह गहरा होने पर अपने स्तर पर जांच में महिला का पदस्थान पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया है जिसके बाद इस मामले में खानपुर विधायक द्वारा कोतवाली पुलिस से तहरीर के माध्यम से शिकायत की गई है तो वही लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेकर महिला ठग सहित एक मुकेश नामक कुल 2 आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page