समाजसेवी हेमंत गोनिया ने शाहजहांपुर बरेली निवासी रोहित कुमार उम्र 16 वर्ष कि दोनों आंखों की रोशनी जन्म से नहीं है यह बच्चा अपने हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए हल्द्वानी अपनी बहन व एक राइटर के साथ आया है जिसे मदद की सख्त जरूरत थी ऐसी स्थिति में समाजसेवी हेमंत गोनिया ने हाथ बढ़ाया और मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव से सहयोग दिलाया इससे पूर्व एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश ने उक्त बालक की रहने की व्यवस्था की। जिसे समय-समय पर हीरानगर पुलिस चौकी के एएसआई मेहता देखरेख करते रहे।
गोनिया ने बताया कि हल्द्वानी मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने उन्हें 20 दिनों के राशन पानी दिया और भी कई लोग मदद कर रहे हैं। श्री गोनिया ने कहा कि रोहित के माता-पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में उसके साथ उसकी एक बहन आई है जो उसके लिए खाना बनाती है, दूसरा एक एग्जाम देने वाला राइटर है जिसका नाम नितिन है रोहित पढ़ना चाहता था उसने उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा का फॉर्म भरा है जिसका सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा हल्द्वानी में है। वह यहां पर राइटर के साथ हाईस्कूल परीक्षा का एग्जाम दे रहा है। वह अभी सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला में सबसे ऊपर के फ्लोर में 28 नंबर कमरे में रह रहे हैं ।समाजसेवी हेमंत गोनिया लोगों से उक्त बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग उनके कमरा नंबर 28 में पहुंचकर उनकी मदद कर सकते हैं, क्योंकि रोहित कुमार दोनों आंखों से देख नहीं सकता उसकी काबिलियत को देखते हुए हमें उसे मदद करनी चाहिए । रोहित कुमार का मोबाइल नंबर 94582 34826 रोहित कुमार की मदद के लिए गूगल पे नंबर 99970 33661 पर रोहित कुमार के लिए दान कर सकते हैं 1 रुपया भी एक जना देगा तो रोहित के लिए उसकी बहन वह उसके राइटर के लिए 16 दिन का राशन आटा दाल चावल गैस सिलेंडर की व्यवस्था हो जाएगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

