सराहनीय::भारतीय सेना के इंजीनियरिंग रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट बने कार्तिक जोशी

ख़बर शेयर करें

भारतीय सेना की टेक्निकल एंट्री परीक्षा उत्तीर्ण कर कार्तिक जोशी सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। मूल रूप से धनियाकोट तहसील कश्या कुटोली निवासी कार्तिक जोशी पुत्र कैलाश चन्द्र जोशी ने अगस्त 2021 में बेंगलोर में हुई भारतीय सेना की 68 टेक्निकल एंट्री परीक्षा उत्तीर्ण कर गाँव का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों ने कार्तिक को शुभकामनाएं दी है। कार्तिक ने बताया कि उनकी हाईस्कूल इंटरमीडिएट शिक्षा दिल्ली के एलकोन इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। बीटेक दिल्ली के आई पी यूनिवर्सिटी से किया। उन्होंने कहा कि की उनकी इस सफलता में उनके दादा राम दत्त जोशी, दादी दुर्गा जोशी, पिता कैलाश जोशी, माता शांति जोशी व पूरे परिवार का सहयोग रहा है। कहा कि उनके दादा आर्मी में सेवा रहकर देश सेवा की है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page