सराहनीय::नैनीताल में मानवता की मिशाल, नाले में फंसे सांड को निकाल लाए बाहर,

ख़बर शेयर करें

फायर कर्मियों ने देर रात गहरे नाले में फंसे सांड की जान बचाई। शुक्रवार की देर रात्रि धामपुर बैंड मोदी भवन आया पाटा के पास गहरे बरसाती नाले में एक सांड नाले में फस गया। रास्ता नहीं होने की वजह से सांड निकल नहीं पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी तत्काल राहत बचाओ यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे।
फायर रेस्क्यू यूनिट जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से नाले मे बांस के डंडे बिछाकर सांड को सहारा देते हुए अथक प्रयास कर सुरक्षित बाहर निकाला गया| उपस्थित आम जन मानस द्वारा फायर सर्विस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
रेस्क्यू टीम में आईएफएम राजेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह, नीरज कुमार,मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page