सराहनीय:: ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने यात्री प्रतीक्षालय का किया उद्घाटन,

ख़बर शेयर करें

सोमवार को एक नंबर बेंड पर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत बेलुवा खान पहुंचने पर ग्राम प्रधान कु.जानकी चनियाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला बोरा रानी कोटलिया ने ब्लाक प्रमुख का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मातृशक्ति द्वारा पुराने रीति रिवाज के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया ब्लॉक प्रमुख ड़ा बिष्ट ने कहा विकास हमारे एजेंडे में है हम सीमित संसाधन के बावजूद भी विकास की किरण को गांव के दूरस्थ क्षेत्र में पहुंचा कर हर चेहरे पर खुशी लाना चाहते हैं उन्होंने कहा विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां पर प्रतीक्षालय की आवश्यकता होगी ऐसे स्थानों पर भी हम यात्री प्रतीक्षालय बनाएंगे
जो इस धरा धाम को छोड़कर चले गए हैं उनकी याद में ब्लाक प्रमुख जी ने वहां पर वृक्षारोपण भी किया
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट ने कहां की इस प्रतीक्षालय के बनने से यहां पर आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों को धूप एवं वर्षा से निजात मिलने के साथ ही वहां पर पर्यटन कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनने में इसके परिणाम मील के पत्थर साबित होंगे
इस दौरान जेष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान रजनी रावत हेमा आर्य, रानी कॉटिल्या, शेखर भट, अमित कुमार, जीवन चंद्र,नारायण रावत कुंदन सिंह जीना, धर्मेंद्र सिंह रावत ,मनोज चनियाल, धीरेंद्र जीना, राकेश मेहरा, नवीन क्वीरा, दुर्गादत्त पलड़िया विनीता बोरा इत्यादि सहित काफ़ी लोग उपस्थित थे |

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page