नेपाल के एक परिवार का आवश्यक सामग्री व 4 हजार रुपयों के साथ बैग कही खो गया था। पुलिस ने बुधवार को मिलते ही बैग उन्हें सौप दिया। बैग में 4 हजार रुपये नगदी थे। रामगढ़ की तरफ से लौट रहे नेपाल निवासी अशोक गुरंग पुत्र अमर बहादुर का बैग रास्ते मे खो गया था। उन्होंने बताया कि वह शादी में गए थे रास्ते से बेग गायब हो गया। बैग में राशन कपड़े, 4 हजार रुपये थे। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस चन्दन मेहरा, चन्दन मेर ने का खोया बैग लौटाया। साथ ही बैग में रखे 4 हजार रुपये भी व्यक्ति को वापस किये। उन्होंने बताया कि एक गाड़ी वाला उन्हें बैग देकर गया। जिसके बाद व्यक्ति की जानकारी लेकर उन्हें बैग वापस किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

