भवाली। नगर के रामगढ़ रोड़ स्थित एक होटल में देर शाम उत्तराखंड के लिए क़वाटर फाइनल खेले जूनियर वर्ग के खिलाडी चारु रावत व चित्रा नयाल को व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने सम्मानित किया। इस मौके पर ओपन सीनियर कप्तान व कोच मोनिका नयाल, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी पूनम और अध्यापक मंगल सिंह खिमाल को भी सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सभी सम्मानित खिलाड़ियों की प्रशंसा की। साथ ही खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंगल सिंह खिमाल ने बताया कि कबड्डी जूनियर के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड की टीम ने क़वाटर फाइनल तक पहुंच कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इस दौरान विधायक सरिता आर्या, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे, खष्टी बिष्ट, धनी दुमका, राजेन्द्र प्रसाद कपिल, तन्नू कनवाल, तुलसी बिष्ट, नीमा गोस्वामी, तनुजा बगडवाल, भुवन आर्या, सचिन गुप्ता, प्रकाश आर्या, प्रगति जैन, वर्षा आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

