उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर रामगढ में वक्फ की भूमि खरीद फरोख्त करने का आरोप लगा है। जिसपर पुलिस ने डंपी समेत सात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार वक्फ बोर्ड के सचिव हसमत अली पुत्र स्व महफूज अली निवासी गौला पुल काठगोदाम ने तहरीर दी कि विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन है। जिसका क्रय विक्रय नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन आलिया डेवलोपर्स के स्वामी सीडार लॉज रामगढ़ निवासी अकबर अहमद डम्पी पुत्र इस्लाम अहमद व अन्य 6 ने लोगों फर्जी दस्तावेजों बनाकर भूमि अपने नाम की। वही उन्होंने आशीष गुप्ता पुत्र शशिकांत गुप्ता निवासी तिकोनिया, चंदन सिंह पुत्र शेरसिंह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, मोहन बहादुर, हेमंत सिंह ढैला पर भी भूमि खरीदने बेचने का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 415, 416, 417, 419, 420, 463, 464, 465, 467, 470, 471 आईपीसी व वक्फ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वही एसएसआई प्रकाश मेहरा को मामले की जाँच सौपी गई है।
तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जाँच एसएसआई प्रकाश मेहरा को सौपी गई है। मामला पुराना है। पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।उमेश कुमार मलिक, कोतवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें