भवाली गाँव के ग्रामीण कैंची धाम से लाएं ज्योत जलाकर, महिलाओं ने नीकाली कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट ब्लॉक के भवाली गाँव के ग्रामीण लोक पर्व हरेले के उपलक्ष्य में पहली बार कैची मंदिर से अखंड ज्योत जलाकर गाँव में लाएं। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक वेषभूषा पहनकर गाँव में कलश यात्रा नीकाली। 22 दिन तक गाँव के गोरखनाथ मंदिर में अखण्ड ज्योत जलाई जाएगी। पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि पूर्व में 20 साल पहले अल्मोड़ा के झांकर सेम से ज्योत जलाकर लाई जाती थी। अब इस वर्ष से कैची धाम से पहली बार ज्योत जलाकर लाई गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी ये परम्परा इसी तरह निभाई जाएगी। 6 अगस्त को विधि विधान से पूजन हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान ज्योति बिष्ट, दिनेश बिष्ट,यशवंत बिष्ट, प्रांशु बिष्ट, ज्ञान सिंह बिष्ट, नैन सिंह, सुरेंद्र सिंह, खीमराज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page